काशी की धरती में आज पीएम मोदी, नवग्रह वाटिका में बच्चों संग किया पौधरोपण
वाराणसी: पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर हैं। काशी की धरती में पीएम मोदी आज करीब तीन घंटे तक प्रवास करेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के अन्य नेता भी उनके साथ मौैजूद हैं। पीएम मोदी सीएम योगी के साथ वाराणसी के हरहुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंच गए हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने आनंद कानन की नवग्रह वाटिका में पौधरोपण अभियान की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास
पीएम मोदी ने विधि विधान के साथ पौधरोपण किया। वहां पर मौजूद बच्चों ने पीएम मोदी के साथ पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पौधरोपण अभियान की शुरुआत करने के बाद बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर (TFC) पहुंच गए हैं। टीएफसी यानी दीन दयाल हस्तकला संकुल में पीएम मोदी भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi launches a tree plantation drive in Varanasi. pic.twitter.com/Kg9EGHLPmd
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2019