TMKOC: Shailesh Lodha ने Taarak Mehta छोड़ने का बना लिया मन,नहीं उठा रहे प्रोड्यूसर का फोन | Nation One
TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो बीते एक दशक से भी ज्यादा लंबे समय से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो का हर किरदार अपने आप में खास है।
हर किरदार में कलाकार इस कदर जान डाल देते हैं कि लोग उसे कभी भूल ही नहीं सकते।
एक ऐसा ही किरदार है तारक मेहता का जो शैलेष लोढ़ा ने निभाया है।
TMKOC को छोड़ चुके है ये किरदार
बता दें कि दिशा वकानी, नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह के बाद अब शो को शैलेष लोढ़ा भी अलविदा कहने वाले है । जी हां, ऐसी ही खबरें सामने आई है।
रिपोर्ट की मानें तो शैलेश लोढ़ा शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के फोन नहीं उठा रहे हैं। साथ ही वह उन एक्टर्स का भी फोन अटेंड नहीं कर रहे जो उन्हें शो में वापस आने के लिए मना रहे हैं।
TMKOC के तारक मेहता नही उठा रहे प्रोड्यूसर के फोन
जानकारी के अनुसार, शैलेश लोढ़ा से फोन पर बात करना काफी मुश्किल हो गया है क्योंकि उन्होंने सेटिंग कुछ इस तरह की है कि ज्यादातर कॉल्स एक रिंग होने के बाद डिसकनेक्ट हो जाती हैं।
बता दें कि प्रोड्यूसर शैलेश को शो में वापस लाने की काफी कोशिशें कर रहे है। लेकिन जिस तरह से शैलेश लोढ़ा शो की टीम और प्रोड्यूसर से दूरी बनाते दिख रहे हैं उससे तो यही लगता है उन्होंने तारक मेहता छोड़ने का पक्का मन बन लिया है।