36 घण्टे हुई लगातार बारिश की ठंड से ठिठुरी तीर्थनगरी

तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से तीर्थनगरी ऋषिकेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। अलाव की आड़ में  लोग अपना जीवन जी रहे है। वहीं लगातार हो रही बारिश से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। जिस कारण व्यापार पर भी बारिश की मार का असर पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण दुकान पर कोई नहीं आ रहा है, जिससे 3 दिनों से व्यापार ठप है।

लगातार 3 दिन से हो रही बारिश के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते लोगों के पास अलाव के सहारे रहना और घरों में बैठने के अलावा कोई इलाज नहीं है। लोग घरों व दुकान के बहार आग जलाकर आग सेकने का काम कर रहे है। वहीं जगह-जगह लगातार हो रही बारिश से सड़के भी खराब है। जिस कारण सफर करना भी मुश्किल हो गया है।

वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का दुकानों में जरूरती समान लेने जाना भी मुश्किल हो गया है। जिस कारण व्यापार पर भी काफी फर्क पड़ रहा है। अब लोगों को सिर्फ बारिश रुकने व ठंड कम होने का इंतजार है।