उत्त्तराखण्ड के नव नियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजभवन में सांय चार बजे आयोजित कार्यक्रम में केवल सीएम को शपथ दिलाई गई। राज्यपाल ने उन्हें बधाई दी।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने किया। राजभवन के लॉन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में जन गण मन की धुन बजायी गयी।
इस मौके पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे। शपथ ग्रहण के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा तीरथ सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए।