टीकमगढ़: बिजली चोरी करते हुए करंट की चपेट में आए चार युवक, मौत
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह राजपूत
टीकमगढ़ पुलिस प्रशासन भले ही कितने भी कड़े कानून क्यों न बना दे लेकिन फिर भी दिल दहला देने वाली घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कोई ना कोई ऐसी घटना देखने और सुनने को मिल ही जाती है जिसे देख रूह कांप उठती हैं।
चार लोगों की लाशें विद्युत तार से लिपटी मिली…
ऐसी ही एक झकझोर देने वाली घटना मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में हुई हैं। जहां मोहनगढ़ थाना अंतर्गत गांव कंचनपुरा में चार लोगों की लाशें विद्युत तार से लिपटी हुई मिली है। वही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जानकारी प्राप्त करते हुए चारों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुन्ना लाल चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चार मृतकों में से एक मृतक जिसका नाम गोकुल कुशवाहा है जो उसी गांव का रहने वाला है। इसके अलावा तीन अन्य मृतकों के नाम अनु, प्रीतम और संजय कुशवाहा हैं। जो निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर पुलिस थाना के गांव मड़वा के रहने वाले हैं।
मौके पर हुई मौत…
घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर चारों विद्युत तारों की चोरी करने के उद्देश्य से विद्युत तार काट रहे थे। तभी उसमें करंट प्रवाह हो गया और चारों की घटनास्थल पर मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: फर्श से अर्श तक ऐसे पहुंचे इसरो चीफ के. सिवन, जानिए उनके संघर्ष भरे जीवन की कहानी…