Independence Day से पहले दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा | Nation One
Independence Day : भारत 15 अगस्त को अपना 77वा स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इस महापर्व को लेकर देशभर में तैयारी की जा रही है। पूरे देशभर में कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य कार्यक्रम देश की राजधानी दिल्ली में होगा।
देश के प्रधानमंत्री लालकिले की प्राचीर पर तिरंगा झंडा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे। स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। लाल किला और राजघाट के साथ- साथ राजधानी के चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस नजर रख रही है।
Independence Day : गश्त और वाहनों की जांच तेज
स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। दिल्ली पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम के साथ गश्त और वाहनों की जांच तेज कर दी है। उधर, लाल किले पर विभिन्न सशस्त्र बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है।
Independence Day : कई रास्ते रहेंगे बंद
स्वतंत्रता दिवस के दौरान परेड भी निकाली जाएगी। जिसके लिए आज 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल हो रहा है। फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया है।
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन मार्ग, एस. पी. मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक मार्ग, निशाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड मारग और इसके लिंक मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड रविवार को सुबह चार बजे से 11 बजे तक आम लोगों के लिए पूरी तरह से बंद है।
Independence Day : 1800 विशेष अतिथि होंगे शामिल
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर होने वाले ध्वजारोहण समारोह में पूरे देश से करीब 1800 विशेष अतिथि शामिल होंगे।
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश लोगों से 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में भाग लेने का आग्रह किया।