कैटरीना कैफ और सलमान खान’टाइगर 3′ फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। बता दें कि दोनों की एक साथ जाते हुए एयरपोर्ट से तस्वीरें भी आई थीं।
लेकिन कैटरीना ने दिल्ली पहुंचते ही अपनी गीले बालों में ऐसी तस्वीर शेयर कर दी जिसे देख फैंस बेहाल हो रहे हैं।
कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘विंटर सन’ इस तस्वीर में कैटरीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं सलमान खान ने भी Tiger 3 के शूट से एख विडियो शेयर की जिस मे वह बेहद Handsome लग रहे थे औऱ फेंस को भी उनके लुक ले काफी लुभाया है।
जानकारी के के मुताबित दिल्ली में ‘टाइगर 3’ फिल्म का आखिरी लास्ट आउटडोर शेड्यूल पूरा किया जाएगा। जिसमें करीब 10 से 12 दिनों तक फिल्म की शूटिंग होगी। बताया जा रहा है कि इस मचअवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ को तुर्की, रूस और ऑस्ट्रिया सहित कई देशों में शूट किया गया है।
देखिए सलमान खान का ये लुक :