गुरुवार का दिन कुमांऊ के लिए साबित हुआ ‘मनहूस’, तीन अलग-अलग हादसों में दो की मौत, दो घायल
हल्द्वानी: प्रदेश में हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, आए दिन हो रहे इन हादसों से लगातार हमारी देवभूमि छलनी होती जा रही है। वही हल्द्वानी का गुरुवार दिन हादसों से भरा रहा। कुमाऊं मंडल में तीन अलग-अलग हादसे सामने आए है। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। बता दें कि पहला हादसा हल्द्वानी के कालाठढूंगी रामनगर मार्ग के पास उस समय हुआ जब एक वैन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: शिमला में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत
वही दूसरा हादसा कालाढूंगी के चकलुवा देवीपुरा चौराहे पर उस समय हुआ जब एक बाइक और स्कूल बस की आपस में जोरदार भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक बस के नीचे गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक रतनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। तीसरा हादसा हल्द्वानी के ही तहसील परिसर के निकट का है। जहां रोडवेज की खड़ी बस में तेज रफ्तार से आ रही कार घुस गई और हादसे में एक युवक की मौत हो गई।