पाकिस्तान में युवक के लिए चौथी बीवी खोज रहीं तीन पत्नियां | Nation One
सियालकोट : आज के समय में इंसान को अकेला जीवन काटना ही भारी पड़ जाता है फिर, शादीशुदा जीवन की तो बात ही क्या है लेकिन, यहां इससे इतर पाकिस्तान में एक युवक चौथी विवाह करने की तैयारी में है। चौथी बीवी की तलाश उसकी तीन पत्नियां कर रहीं हैं। मुस्लिम समाज में एक से अधिक शादी करना कोई नई बात नहीं है। यहां सिसियालकोट में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
अदनान अभी 22 साल के हैं
डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक सियालकोट के रहने वाले अदनाद अभी 22 साल के हैं और उनकी तीन बीवियां हैं। अदनान की पहली शादी तब हुई थी जब वह 16 साल के थे.20 साल में उनकी दूसरी शादी और पिछले साल उन्होंने तीसरी शादी की। रिपोर्ट के मुताबिक अदनान का कहना है कि उनकी तीनों बीवियों का नाम ‘एस’ से शुरू होता है. अदनान ने बताया कि उनकी तीनों बीविंया मिलकर उनके लिए चौथी पत्नी की तलाश कर रही हैं और इस चौथी पत्नी का नाम भी ‘एस’ से शुरू होगा।
अदनान की पत्नियों के नाम शुंभाल, शुबाना और शाहिदा है। शुंभाल के तीन बच्चे और शुबाना के दो बच्चे हैं। शुबाना के एक बच्चे को शाहिदा ने गोद लिया है। आम तौर पर कई लोगों के लिए एक पत्नी को संभालना चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन, अदनान इस मामले में ‘भाग्यशाली’ हैं। अदनान के बारे में उनकी प्रत्येक पत्नी की यही शिकायत रहती है कि वह अपनी अन्य बीवियों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते जबकि,अदनान की तीनों बीवियां उनका पूरा ख्याल रखती हैं।
एक बीवी उनके लिए खाना बनाती है, दूसरी कपड़े धोती है और तीसरी उनके जूते की साफ-सफाई करती है। अदनान का कहना है कि वह अपनी सभी तीनों पत्नियों से प्रेम करते हैं। अदनान ने बताया कि उनके एक महीने का खर्च एक से डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपए के करीब बैठता है।