हिस्ट्रीशीटर बदमाश समेत तीन लोग रंगे हाथों जुआ खेलते गिरफ्तार
मंगलवार देर रात को विकासनगर में सहसपुर पुलिस ने बाजार में चकिंग अभियान के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश सहित तीन लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने ताश के पत्ते और जुआ खेलने में लगाई गयी पौने सात हजार रुपये से अधिक की नगदी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। क्षेत्र में जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया।
सहसपुर बाजार में चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश सहित तीन जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ताश के पत्तों के साथ 6770 रुपये की नगदी बरामद कर उसे कब्जे में लिया है। गिरफ्तार आरोपी यूसुफ पुत्र अयूब, समीम पुत्र नूर मोहम्मद , राशिद पुत्र नजीर तीनों निवासी सहसपुर को गिरफ्तार किया है।
एसओ नरेश राठौर ने बताया कि सहसपुर ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में राशिद पुत्र नाजीर शातिर किस्म का बदमाश है। सहसपुर पुलिस में कई मुकदमे दर्ज होने के साथ साथ उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है।
पुलिस प्रशासन ने रुकवाया अवैध निर्माण
ऋषिकेष में खदरी खड़कमाफ में ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को पुलिस प्रशासन ने रुकवाया और पुश्ता बना रहे श्रमिकों को मौके से खदेड़ दिया। औचक कार्रवाई से कब्जाधारियों में खलबली की स्थिति रही।न्याय पंचायत श्यामपुर के खदरीखड़क माफ में सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास पिछले कई दिनों से चल रहा था। स्थानीय प्रशासन से शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई।
पंचायत सदस्य खदरीखड़क माफ वीरेंद्र रयाल ने बताया कि मामले में बीते बुधवार प्रभारी उपजिलाधिकारी कुश्म चैहान से शिकायत लिखित रूप से की। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।पंचायत सदस्य ने बताया कि प्रभारी
उपजिलाधिकारी के निर्देश पर श्यामपुर चैकी पुलिस गुरुवार को मौके पर पहुंची और ग्राम समाज की भूमि पर किए जा रहे अवैध पुश्ता निर्माण कार्य को रुकवाया और श्रमिकों को खदेड़ दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की है।