बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर और कार की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर और कार की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

बुलंदशहर: उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर के मंडी चौक क्षेत्र के पास उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब देर रात एक कार और ट्रैक्कर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें कार सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें: नए साल में शिक्षा विभाग का तोहफा, डिग्री शिक्षकों और कर्मियों को मिलेगा सातवें वेतनमान

यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही तीनों मौतें हो गईं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई जब पूरा परिवार एक कार्यक्रम से लौट रहा था।