ट्रेन में सांसद अजय निषाद की पत्नी के पर्स से तीन लाख रुपये गायब | Nation One
कानपुर : कोरोना संक्रमित सांसद अजय निषाद की पत्नी के पर्स से तीन लाख रुपये चोरी हो गए. सांसद के आरपीएफ को ट्वीट करने के बाद सक्रिय हुए रेलवे अधिकारियों ने राजकीय पुलिस बल (जीआरपी) थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ट्रेन के स्टाफ से पूछताछ कर रही है.
बिहार के मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद पत्नी रमा के साथ राजधानी एक्सप्रेस से ट्रेन से दिल्ली जा रही थे. दिल्ली पहुंचकर सांसद की पत्नी ने पर्स देखा तो तीन लाख रुपये चोरी होने की जानकारी हुई. जानकारी पर सांसद ने आरपीएफ को ट्वीट किया कि चुनाव प्रचार के दौरान वह कोविड संक्रमित हो गए.
प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर रहना था लेकिन, रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई. इलाज के लिए यात्रा के क्रम में रात दो से 2:30 बजे के बीच उनकी पत्नी के बैग से तीन लाख रुपये चोरी कर लिए गए.उन्होंने कार्रवाई की मांग की. घटना के समय के आधार पर कानपुर जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. एसपी जीआरपी मनोज झा ने बताया कि एसी फस्र्ट कोच में सफर के दौरान घटना हुई है.
कानपुर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन अरविंद सचान का निधन
कानपुर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन व पैक्सफेड के निदेशक अरविंद सचान का निधन हो गया. वह घाटमपुर के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रेऊना में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सभा में गए थे. मंच पर ही उनकी तबीयत बिगड़ी तो वह स्विस कॉटेज में चले गए. उप मुख्यमंत्री के लिए लगी एंबुलेंस से कार्डियोलॉजी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह भाजपा प्रत्याशी के चुनाव अभिकर्ता भी थे.
जनसभा में भाषण देकर चेयरमैन मंच पर कुर्सी पर बैठे, तबीयत कुछ खराब होने पर बगल में बैठे कानपुर नगर-ग्रामीण के महामंत्री वेदव्रत से गैस की दवा मंगाने के लिए कहा. जितनी देर में दवा आती, उनकी तबीयत और खराब हुई. वह मंच से नीचे उतर कर स्विस कॉटेज में जाकर सोफे पर लेट गए. तब तक उप मुख्यमंत्री नहीं आए थे.
हालत ज्यादा बिगडऩे पर उन्होंने मंच से किसी को बुलाने के लिए कहा. मंच पर जैसे ही जानकारी दी गई, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार व अन्य वहां पहुंचे.