शुक्रवार रात बंद घर, दुकान एवं राहगीरों से लूटपाट करने के आरोपी तीन बदमाशों को पुलिस ने चोरी की योजना बनाते दबोचा है। बदमाशों ने ठाकुरद्वारा और जसपुर में पूर्व में लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। गश्त के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम तासीम पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी चांद मस्जिद हाल निवासी महेशपुरा काशीपुर, गुलफाम पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी सुभाष कॉलोनी काशीपुर, माजिद पुत्र जाहिद निवासी गड्ढा कॉलोनी काशीपुर बताया। पुलिस ने तीनों के पास से चाकू, सरिया, टॉर्च एवं ताला तोड़ने के उपकरण बरामद किए।
कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि तीनों बदमाश नशे के आदी हैं। नशे के लिए ही बंद घर, दुकान एवं राहगीरों को अपना निशाना बनाते हैं। इनमें एक बदमाश ने अपनी पत्नी का कत्ल करने की योजना बनाई थी। उसकी पत्नी अवैध धंधे से जुड़ी है। इससे बदमाश खफा है। वहीं बदमाशों के पकड़े जाने पर ठाकुरद्वारा पुलिस ने भी कोतवाली आकर बदमाशों से पूछताछ की। पुलिस ने तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।
दस दिन पहले लूटे थे कुंडल
कोतवाल ने बताया कि तासिम एवं उसके साथियों ने दस दिन पहले मोहल्ला चैहनान निवासी शकीना से बाजार में कुंडल छीन लिए थे। वारदात के वक्त वह बैंक से घर लौट रही थी। शकीना ने कोतवाली आकर बदमाशों को पहचान लिया। इधर, ठाकुरद्वारा के एसएसआई अजयवीर सिंह ने बताया कि बीती 31 मार्च को तीनों बदमाशों ने ठाकुरद्वारा में ओम अग्रवाल पुत्र सीताराम का बैग लूट था। ओम अग्रवाल ने भी बदमाशों की शिनाख्त कर ली है।