इस साल का केन्द्रीय बजट आत्मनिर्भर भारत के वैश्विक दृष्टिकोण का व्यवस्थित दस्तावेज : प्रकाश जावड़ेकर | Nation One
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि इस साल का केन्द्रीय बजट आत्मनिर्भर भारत के वैश्विक दृष्टिकोण का व्यवस्थित दस्तावेज है। उन्होंने पुणे में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह बजट समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर गरीब, किसान, महिला, युवा और वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों का ध्यान रखता है। उन्होंने कहा यह प्रत्येक व्यक्ति का बजट है।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बुनियादी ढ़ांचे के विकास के लिए बजटीय प्रावधान भारत को आर्थिक शक्ति बनाने के लिए मजबूत आधारशिला प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, रेल, मेट्रो, मालवहन लाइन, बंदरगाह और हवाई अड्डे जैसे बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए सात लाख 54 हजार करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं।
संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि मोदी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है। उन्होंने गरीबों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और प्रावधानों का विस्तृत रूप से उल्लेख किया।
केन्द्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य हांसिल करने के लिए सरकार ने उपज की लागत का डेढ़ गुना मूल्य चुकाने की गारंटी देने का प्रावधान बनाया है।