छोटे अमरकंटक के नाम से प्रसिद्ध है यह झरना | Nation One
जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर के दूरी पर शक्ति जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुढवा में स्थित यह झरना बड़ा ही मनमोहक मनभावन है, जिसे लोग सुनकर देखने को भावुक आतुर हो जाते हैं।
बताया जाता है यह झरना वर्ष में लगभग 6 माह तक अमरकंटक के कपिल धारा के जैसे पहाड़ का सीना चिरते हुये तीन सौ फीट ऊपर से नीचे बहता रहता है और लोग इस झरने को प्रकृति का देन गंगा मैय्या है कहकर जल को गंगा के समान मान कर डुबकी लगाते रहते हैं।
लोगों का मानना है यह जल सभी छोटे बड़े पौधे के जड़ को स्पर्श करते हुवे यहां तक पहुंचने के कारण यह जल में डुबकी लगाने से तबीयत में आराम मिलने की बात भी करते है। वहीं प्रकृति की बात की जाये तो छोटे-छोटे पौधे टेढ़े मेढे रास्ते खूबसूरत हरियाली मनमोहक जगह का नजारा भी अमरकंटक के दृश्यों से कम नहीं है।
इसीलिए ग्रामीण अंचल के लोग इस झरने को छोटे अमरकंटक के नाम से संबोधित करते रहते हैं यह जगह किसी पर्यटन स्थल से कम नहीं है लोग यहां रविवार को हजारों की तादाद में वन भोज के लिए भी पहुंचते हैं बताया जाता है प्रकृति का यह मनमोहक जगह दृश्य नजारा देखने के लिए लोग दिगर जिला कोरबा रायगढ़ बिलासपुर से भी यहां पहुंचते रहते हैं।
जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ से दीपक कुमार यादव की रिपोर्ट