दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर इस शख्स ने चला डाली गोली
बीते कई दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग में CAA और NRC में हजारों की संख्या में लोग धरने पर हैं। गुरूवार को दिल्ली के जामिया इलाके में एक शख्स ने गोली चला दी। गोली चलाने से एक युवक घायल हो गया। गोली से उस युवक के हाथ में चोट लग गई। हवा में देशी तमंचा लहराते हुए यह शख्स “जय श्री राम, जामिया-मिल्लिया मुर्दाबाद” के नारे लगाता दिख रहा था। आरोपी युवक का नाम गोपाल बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि CAA और NRC के विरोध में दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट की ओर कई लोग एक रैली निकाल रहे। तभी गोपाल नाम के इस युवक ने रैली में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोली चला डाली, उसके द्वारा की गई इस फायरिंग में जामिया का एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को एम्स ट्रामा सेंटर भर्ती करा दिया गया है। फायरिंग में घायल इस शख्स का नाम शादाब बताया जा रहा है और ये युवक पत्रकारिता का छात्र है।
घटना से पहले आरोपी ने कई बार अपने फेसबुक एकाउंट से लाइव किया है साथ ही कई सारे भड़काउ बयान उसकी प्रोफाइल में दिख रहे हैं।
आरोपी युवक के गोली चलाने का जो वीडियो सामने आ रहा है उसमें पुलिस तमाशबीन बनी नजर आ रही है हालांकि इस युवक को पुलिस द्वारा अब गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस गोली कांड के बाद देश के गृह मंत्री अमिल शाह का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वन