लॉकडाउन के दौरान भूखे और बेसहारा जानवरों को खाना खिला रही है ये मां-बेटी की जोडी | Nation One
कोरोना वायरस के कारण देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है। ऐसे में रोज कमाने खाने वालों के साथ ही तमाम पशुओं के सामने भी खाने का संकट खड़ा हो गया है। जरूरतमंद इंसानों के लिए तो सामाजिक संगठन और प्रशासन की तरफ से खाना बांटा जा रहा है लेकिन बेजुबानों के खाने के लिए कोई इंतेजाम नहीं है।
ऐसे में इन जानवरों के लिए देहरादून की ये मां-बेटी ( अंजना कपूर और निहारिका कपूर ) की जोडी लगातार काम कर रही है। अंजना और निहारिका मिलकर रोजाना भूखें-प्यासे जानवरों को खाना खिलाने का काम कर रही है। वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि सब वे ऐसे पशुओं के लिए खाने का इंतेजाम करें जिन्हें खाना खिलाने वाला कोई नहीं है।
आपको बता दें कि अंजना कपूर पेशे से एक टीचर है और निहारिका कपूर एक स्टूडैंट है। हर रोज सुबह शाम ये दोनों मिलकर आसपास के सभी जानवरों को खाना खिलाने का काम कर रहे है। लॉकडाउन के बीच जहां लोग अब कोई भी जिम्मेदारी निभाने से भाग रहे है वहीं ये दोनों बेसाहारा जानवरों को खाना खिलाने का काम बखूबी निभा रही है।
अगर आप लोग भी इनके साथ इस अच्छे पहल में जुड़ना चाहते है तो निचें दिए गए लिंक पर जाकर इनसे संपर्क करें…
Page Link: Our Faith