नई दिल्ली : एक दामाद ने अपनी सास पर उस वक्त हमला कर दिया जब वह उसके सामने ठंडे पकौड़े लेकर पहुंची। सिरफिरे दामाद ने न सिर्फ अपनी सास पर हमला कर दिया बल्कि अपनी मां का बचाव करने आई गर्भवती पत्नी पर भी धावा बोल दिया।
ज़रूर पढ़ें : शाहिद कपूर के बचपन के किरदार में नजर आएगा उत्तराखंड का सक्षम…
अकसर फाबीजा बेटी के पास आकर…
ये हादसा राजधानी दिल्ली के बदेसर गांव का है जहां अफरोज अपनी पत्नी के साथ रहता था। शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों के बीच झगड़े हो रहे थे। अफरोज की सास फाबीजा, शादी के कुछ दिनों बाद ही अपनी बेटी के साथ आकर रहने लगी थी। अफरोज को यह बात पसंद नहीं थी। उसकी नाराजगी थी कि पत्नी के परिवार वाले अक्सर आकर रहते हैं जिसका खामियाजा उसके तंगहाल परिवार को झेलना पड़ता है। घटना के एक दिन पहले भी फाबीजा अपनी बेटियों और पांच साल के बेटे के साथ आई थी।
पहले पत्नी पर चाकू से किया हमला…
सास ने दामाद की गैरमौजूदगी में पकोड़े बनाए, सबको खिलाने के बाद उसने कुछ पकोड़े अफऱोज के लिए भी रख दिए। शाम को काम के बाद अफरोज जब घर आया था तो उसके सामने ठंडे पकोड़े परोसे गए। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। आरोपी दामाद ने पुलिस को बताया कि कहासुनी के दौरान उसकी पत्नी शाइस्ता बीच बचाव करने आ गई और अपनी मां का पक्ष लेने लगी। जिसे सुनने के बाद अफरोज अपना आपा खो बैठा और पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया।
सास पर ताबड़तोड़ हमला…
आरोपी जब भाग रहा था तो उसकी सास फाबीजा ने उसे पकड़ने की कोशिश की, जिस पर अफरोज ने अपनी सास पर भी ताबड़तोड़ हमले कर दिए। अस्पताल में फाबीजा की मौत हो गई वहीं पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। इसी बीच पुलिस ने सर्विलांस की मदद से अफरोज को हिरासत में ले लिया। उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि पकोड़ों से शुरू हुई लड़ाई के बाद ही उसने अपनी सास पर हमला किया।