लॉकडाउन में अपना समय ऐसे बिता रहे है यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य | Nation One
लखनऊ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी। लॉकडाउन के मद्देनजर देश के सभी राज्यों में इसे सख्ती से पालान करने के निर्देश दिए गए है।
वहीं उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रधानमंत्री की अपील का अच्छे से पालान कर रहे है। लॉकडाउन के दौरान डिप्टी सीएम घर में काम कर रहे है।
केशव प्रसाद मौर्य ने घर पर रहकर अपने बगीचे में पौधों को पानी दिया और कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को एक संदेश भी दिया कि बिना जरूरी काम के लोग अपने घर से न निकलें।
वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीटर पर बगीचे में पौधों को पानी देने की कुछ तस्वीरें भी साझा की है।
चैत की दुपहरी में हरियाली किसे नहीं सुहाती! पानी की फुहार से नहाए पेड़-पौधे की खूबसूरती को आंखें जकड़ लेना चाहती हैं। आज लखनऊ के सरकारी आवास पर अपने बगीचे में फूलों और पेड़-पौधों को पानी दिया। #GardeningAt7KD #JantaCurfewChallenge pic.twitter.com/p0iSBxcHLK
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 26, 2020