नैनीताल के भौनियाधार में बंद घर से चोरों ने 3 लाख 30 हजार के जेवर किए साफ
भौनियाधार में बन्द घर से चोर 3.33 हजार के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। घरवालों को जब चोरी का पता लगा। तो उन्होंने आनन फानन में पुलिस को चोरी की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई।
पुलिस जानकारी के अनुसार अनूप सिंह नेगी पुत्र स्व पूरन सिंह नेगी निवासी चौधरी विला भौनियाधार ने कोतवाली में तहरीर दी। कि उनकी माँ मंजू नेगी पत्नी स्व पूरन सिंह नेगी उनके हल्द्वानी स्थित आवास में आई हुई थी। जब वह वापस लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ था। और घर का सामान बिखरा हुआ था। वही अंदर लोहे के बक्से में रखा एक तीन तोले का सोने का मंगलसूत्र, डेढ़ तोले के कान के झुमके, एक तोले के कान के टॉप, दस सोने के पॉलिस चढ़े कड़े, 5 सोने के पानी चढ़ी अंगूठी जिनकी कीमत 3 लाख 30 हजार है। बक्शे से गायब थे। जिसपर अनूप द्वारा कोतवाली में मामले की तहरीर सौपी गई। वही पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ धारा 380/547 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
वही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आशुतोष कुमार सिंह ने जाँच के लिए दो टीमें गठित कर दी। रविवार को सीओ अनुषा बडौला ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही दोनों के पास से चोरी किए जेवरात व एक नाजायज चाकू भी बरामद किया गया। वही आरोपियों के खिलाफ धारा 411, शस्त्र 4/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर सीजेएम के पास पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेजा गया है। चोरी किए गए जेवरात भी बरामद कर लिए गए है। इ
नैनीताल से नीरज जोशी की रिपोर्ट