पूर्व मंत्री लता उसेंडी के घर चोरी, जांच में जुटी रायपुर पुलिस
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधी इतने बैखौफ हो गए है। कि वह अब पुलिस की नाक के नीचे मंत्री के घर में भी चोरी जैसी वारदात को अंजाम देने से भी नहीं हिचकिचा रहे है।
पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री लता उसेंडी के राजधानी रायपुर स्थित आवास में चोरी हुई है। भाजपा सरकार में मंत्री रहीं लता उसेंडी के बोरियाकला स्थित निवास में चोरी हुई है, जिसमें आलमारी का लॉकर तोड़कर 10 हजार रुपए नगद और जेवरात की चोरी की गई है।
ये भी पढ़ेंःकोटा अस्पताल में 100 नवजात बच्चों की मौत, जिम्मेदार कौन..?
बताया जा रहा है कि चोरी के दौरान लता उसेंडी अपे गृह क्षेत्र कोंडागांव में थीं। देर रात का फायदा उठाते हुए वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब बंगले के बाहर पीएसओ राजेश कर्ष बैरक में सो गया था।
घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। रायपुर की मुजगहन थाना की पुलिस चोरी की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़: सिंचाई विकास प्राधिकरण, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी किए आदेश