उत्तराखंड हाईकोर्ट में नियुक्त हुए ये तीन नए जज, जानिए नाम…
नैनीताल: नैनीताल हाईकोर्ट में 3 नए जजों की नियुक्ती की गई है। बता दें कि नैनीताल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहे जस्टिस नारायण सिंह धानिक, जस्टिस रमेश चंद्र खुल्बे तथा सर्वोच्च न्यायालय के सेक्रेटरी जनरल रहे जस्टिस रवींद्र मैठाणी को उत्तराखंड हाईकोर्ट में जज बनाया गया है। जिसके चलते अब तीनों जज सोमवार को शपथ ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें:खुशखबरी: महंगाई से मिलेगी राहत, आज से इतने रुपए सस्ता हुआ गैस सिलिंडर…
31 अक्टूबर को सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई तथा न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर तथा न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ की कोलेजियम ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज के रूप में न्यायमूर्ति नारायण सिंह धानिक, न्यायमूर्ति रमेश चंद्र खुल्बे तथा न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी के नामों की संस्तुति की थी। शुक्रवार को उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी हो गई। हाईकोर्ट में नौ नियमित (न्यायिक कोटे) तथा दो तदर्थ न्यायमूर्ति के पद हैं। इन तीनों की नियुक्तियों के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या स्वीकृत 9 पदों के सापेक्ष पूरी हो चुकी है। अब दो तदर्थ पद ही शेष रह गए हैं।