मानसिक क्षमता को मजबूत बनाएंगी ये बातें, पढ़े पूरी खबर | Nation One
अगर आप कोई सामान या कोई भारी चीज उठाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको शारीरिक ताकत की जरुरत पड़ती है। वहीं इसी तरह आपकी मानसिक मांसपेशियां मजबूत होने पर ही आप जीवन की कई बड़ी चुनौतियों और परेशानियों से निपट सकते हैं।
आज हम आपको बता रहे हैं मानसिक क्षमता बढ़ाने के ऐसे टिप्स जिससे आप हर परेशानी का सामना कर सकें :
अपने आपको गलत साबित करें
आपको यह बात कुछ अजीब लग सकती है लेकिन अपने आपको हर बार कुछ अच्छा करते हुए गलत साबित करें, यानि अपनी पिछली सफलताओं को गलत साबित करते हुए उससे बेहतर करने का प्रयास करें।
कम से कम एक मुश्किल चीज रोजाना करें
आप अचानक बेहतर नहीं हो सकते बल्कि यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। अपने दायरों को पहचानकर उन्हें अपना बंधन न बनने दें, बल्कि सम्भावनाओं को साकार करें। आप रोजाना वो एक काम जरूर करें, जो आपको मुश्किल लगता हो।
अपनी भावनाओं को तर्कों के साथ संतुलित रखें
अगर आप हमेशा सौ प्रतिशत लॉजिकल रहेंगे, तो आपकी जिंदगी बहुत ही बोरिंग हो जाएगी।ऐसे में खुद में भावनाओं और तर्कों का सही घालमेल रखते हुए खुद को संतुलित रखें।
अपने उद्देश्यों को पूरा करें
आपका जीवन में क्या उद्देश्य है? इन्हें पूरा करने के लिए आप क्या कदम उठा रहे हैं? खुद से ये सवाल जरूर करें।आप बड़ी सफलताओं के अलावा अपना ध्यान रोजाना के छोटे उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भी निर्धारित करें।
व्याखा रखें, बहाने नहीं
किसी भी काम को पूरा न करने के पीछे क्या कारण रहे, इसकी व्याखा रखें बजाय कि बहानों के।अपनी गलतियों को मानना सीखें, जिससे कि आप भविष्य में उन्हें दोहराएं न।