मुबंई: दुनिया को अपनी आवाज का दिवाना बनाने वाले फेमस सिंगर अरिजीत सिंह का कहना है कि वो अपने गाने को सुनकर खुद ही डर जाते है। बता दें कि उन्होने यह बात गोवा में भारतीय अतंराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 49वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर कही है। इस समारोह के प्रस्तोता अमित साध ने जब उनसे यहब सवाल पूछा कि क्या वह अपने गाने सुनते हैं? इस सवाल को जवाब में उन्होने कहा कि ”मुझे अपने ही गाने सुनकर डर लगता है। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी भी मेरे गाने नहीं सुनती। अरिजीत सिंह के इस जवाब को सुनकर थोड़ी देर के लिए सभी चौंक गए थे।
अपनी सुरीली आवाज से लोगों को दीवाना बना चुके अरिजीत के सिंगिंग करियर के बारे में तो हर कोई जानता हैं लेकिन बहुत कम लोग होंगे जो उनकी पर्सनल लाइफ के किस्सों से वाकिफ हों अरिजीत की लव लाइफ भी अनोखी रही है। अरिजीत ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से 20 जनवरी 2014 को पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर में शादी की थी। ये दोनों की ही दूसरी शादी है।अरिजीत इससे पहले एक रियलिटी शो में ही उनकी को-कंटेस्टेंट के साथ शादी कर चुके थे। वहीं उनकी पत्नी की पहले से एक बेटी भी है। अरिजीत की दूसरी पत्नी कोयल रॉय भी तलाकशुदा थीं।
बता दें कि गोवा में हो रहे IFFI के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, निर्माता करण जौहर और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी समेत कई हस्तियों ने शिरकत की।