कल से उत्तराखंड में मिलेगी गर्मी से राहत, पढ़े पूरी खबर | Nation One
पिछले कई दिनों से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अगर गर्मी की बात की जाए तो तापमान 38 से 40 डिग्री पहुंच गया है। इस गर्मी में लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है।
जहां एक तरफ कोरोना वायरस जैसी महामारी से देश व प्रदेश अभी तक उबर नहीं पाया है वहीं दूसरी ओर कुदरत अपना कहर बरसा रहा है।
जानकारी देते हुए देहरादून के मौसम विभाग के वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया कि 28 मई यानि कल से मौसम में गिरावट देखने को मिल सकती है।
उन्होंने आगे कहा कि तापमान दो से 3 डिग्री तक कम होगा। मैदानी क्षेत्रों में बारिश भी होगी और पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की संभावना है साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगे।
देहरादून से मनोज कुमार की रिपोर्ट