उत्तराखंड में अभी और बढ़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, इन पांच जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
देहरादून: पिछले कई दिनों से उत्तराखंड का मौैसम दिन प्रतिदिन करवट बदल रहा है। मौैसम के करवट बदलने से जहां ऊंची-ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हो गई है तो वही इसी के साथ यह बर्फबारी आम जन के लिए मुसीबत भी बनती जा रही है। वही मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। बता दें कि मौसम विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं के पांच जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है। अनेक स्थानों में बारिश होने की संभावना बन रही है।
यह भी पढ़ें: सीएम बघेल से राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षार्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात
प्रदेश के 12 प्रमुख शहरों में से दस में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि अगले चौबीस घंटे के भीतर देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। प्रदेश के अन्य जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।