वैध बूचड़खानों से बीफ के निर्यात में कोई गिरावट नहीं :बादल
केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि देश में सरकार द्वारा मंजूर वैध बूचड़खानों से होने वाले बीफ के निर्यात में कोई गिरावट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रदेश में अवैध बूचड़खानों पर हाल की कार्रवाई, उच्चतम न्यायालय के पर्यावरण प्रदूषण को रोकने और लोगों के स्वास्थ्य को संरक्षित करने के आदेश के अनुरूप है।भारत भैंस के मांस का निर्यात करने वाला विशालतम निर्यातक देश है और उसने वर्ष 2016- 17 में करीब लगभग चार अरब डॉलर मूल्य के मांस का निर्यात किया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में भैंस के मांस का निर्यात 7.62 प्रतिशत घटकर 25 करोड़ 70.6 लाख डॉलर का रह गया था। एक आयोजन के मौके पर बादल ने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है मांस: का निर्यात वैध स्थानों से होता है क्योंकि गुणवत्ता और मानकों को बरकरार रखना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि मुझे आशंका है कि अवैध बूचड़खाने से निर्यात होता भी था या नहीं। ये कहना कि पिछले दो महीने में निर्यात घटा है, वह सही नही है।