
फिर जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, 22 से 25 सितंबर तक बरसेगी आसमानी आफत..
उत्तराखंड में कुछ दिनो से जहां लोगों को बारिश से राहत मिल रही थी। वही मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दे कि मौैसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि प्रदेश में 72 घंटे फिर से भारी पड़ सकते है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 22 से लेकर 25 तक भारी बारिश का कहर जारी रहेगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने आपदा प्रबंधन और सभी जिलाधिकारियों को सुरक्षा के कड़े निर्देश दे दिए हैं।
वही मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार सभी जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत जारी कर दी है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। आजकल कुछ दिन लोगों को बारिश से रहात मिल रही है।