फिर पापा बने शाहिद कपूर, घर में आया नन्हा “बेबी बॉय”
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बुधवार की देर रात को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। शाहिद और मीरा की दो साल पहले हुई बेटी के बाद अब दूसरा बेटा जन्म हुआ है। इस कपल ने साल 2015 में शादी रचाई थी और तीन साल के भीतर दो बच्चों को जन्म दिया।
ज़रूर पढ़ें : IPS सुरेंद्र दास ने की खुदकुशी की कोशिश, सुसाइड नोट में लिखा ‘रवीना आई लव यू’…
हालांकि शाहिद या उनके परिवार ने न्यू बॉर्न बेबी की अभी तक कोई भी तस्वीर अपडेट नहीं की, बॉलीवुड स्टार्स द्वारा सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगना शुरू हो गया। प्रिटी जिंटा से लेकर आलिया भट्ट ने शाहिद-मीरा को दूसरे बच्चे के जन्म पर अपने सोशल अकाउंट के जरिए बधाई दी।
https://twitter.com/realpreityzinta/status/1037399695272755201