फिर भूकंप के झटकों से डोली दिल्ली-एनसीआर, दहशत में आए लोग

फिर भूकंप के झटकों से डोली दिल्ली-एनसीआर, दहश्त में आए लोग

दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे पूरे इलाके के लोग दहश्त में हैं। बता दें कि पिछले चार दिनों के भीतर दिल्ली-एनसीआर में फिर से भूकंप आया। हालांकि भूकंप आने से जान-माल की कोई हानि नहीं हुई लेकिन आस-पास के लोग अभी भी दहश्त में हैं। वही इसी के साथ भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के साथ जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी महसूस किए गए। अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ईएमएससी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 5.6 रही।