युवक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा, मरा समझ कर खेत में फेंक भागे | Nation One
यूपी के कौशांबी में पिपरी थाना इलाके में दबंगों ने नाच गाना करने वाले एक युवक को लाठी डंडों से बेरहमी से जमकर पिटाई की। युवक को मरा समझकर दबंग उसे एक खेत में फेंक कर भाग निकले।
सुबह तकरीबन 4 बजे ग्रामीणों ने बेसुध हालत में युवक को पड़ा देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए मंझनपुर के जिला अस्पताल भेजा। मारपीट में युवक पैर फैक्चर हो गया, जबकि सिर एवं पैर में गंभीर चोटें लगी है।
घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वह भी अस्पताल पहुंचे और एएसपी समर बहादुर सिंह को मारपीट की तहरीर दी। एएसपी ने पिपरी पुलिस को दबंगों के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।