महाशिवरात्रि पर नीलकंठ मंदिर से लौट रहे थे युवक, लेकिन रास्ते में हाथी ने उतार दिया मौत के घाट
ऋषिकेश: राजाजी नेशनल पार्क उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब महाशिवरात्रि पर्व पर ऋषिकेश स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर से वापस लौट रहे दो शिव भक्तों पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया। जससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दो युवक दिल्ली से ऋषिकेश स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए आए थे। लेकिन उनके लिए उनकी यही भक्ती मौत का कारण बन गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 18 यात्री घायल, चार की हालत गंभीर
घटना मंगलवार सुबह तीन बजे की है। जब नीलकंठ महादेव मंदिर से लौट रहे दिल्ली के दो शिव भक्त राजाजी नेशनल पार्क के बीच से गुजर रहे थे। घना अंधेरा होने के कारण उन्हें झाड़ी में छिपे जंगली हाथी का पता नहीं चल सका। जिससे हाथी ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। हाथी के हमले में दिल्ली करोल बाग निवासी 20 वर्षीय देशबंधु कुमार की मौके पर मौत हो गई। जबकि प्रताप सिंह निवासी रामेश्वर नगर दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गया।