नशे में कार चला रहे युवक को सीपीयू की टीम ने पकड़ा, कार को किया सीज
शुक्रवार को सीपीयू की टीम ने नशे में कार चला रहे एक युवक को हिरासत में लिया है। कार में दो युवती समेत पांच लोग सवार थे। सभी कार के अंदर बीयर पी रहे थे। कार के अंदर से बीयर की कई बोतलें भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है।
सीपीयू की टीम दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम ने एसडीएम चैक के पास दिल्ली की तरफ से आ रही एक स्कार्पियों कार को रोक लिया। सीपीयू की भनक लगने पर चालक ने कार को रोकने के बजाए और तेजी से दौड़ा दिया।
कार में चालक समेत पांच लोग थे
अंधाधुंध होकर दौड़ी कार की चपेट में आने से कई लोग बाल बाल बचे। सीपीयू की टीम ने पीछा कर कार को रोका और उसे कोतवाली ले आई। कार में चालक समेत पांच लोग थे, जिसमें दो युवती भी थीं। सभी कार के अंदर बीयर पी रहे थे। पुलिस को कार के अंदर एक बाल्टी मिली है। जिसमें पानी डालकर उसके अंदर बीयर की बोतलें ठंडी करने के लिए रखी गई थीं।
सीपीयू ने एल्कोमीटर से जांच की तो पता चला कि चालक नशे में कार चला रहा था। सीपीयू ने कार को सीज कर दिया है। पुलिस ने कार चालक का नाम सुंदर निवासी नेहरूनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है।