
योगी सरकार का इन कर्मचारियों को खास तोहफा, मानदेय में की इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी | Nation One
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के हजारों ग्राम रोजगार सेवकों के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश की योगी सरकार ने इनके मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर आदेश जारी कर दिया है.
इस फैसले के बाद ग्राम रोजगार सेवकों को हर महीने 2500 रुपए ज्यादा मिलेंगे. अब उनको मानदेय के रुप में 8850 रुपए मिलेगा.
हालांकि ईपीएफ काटने के बाद उनके हाथ में 7788 रुपए आएगा. आदेश में कहा गया है कि कि इस 10,000 रुपए में नियोक्ता की तरफ से दिए जाने वाले ईपीएफ अंश का 13 प्रतिशत भी शामिल है.
चार अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम रोजगार सेवकों के अलावा ब्लॉक सोशल ऑडिट को-ऑर्डिनेटर और डिस्ट्रिक्ट सोशल ऑडिट को-ऑर्डिनेटर, तकनीकी सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखा सहायक, संचालन सहायक, हेल्पलाइन एग्जीक्यूटिव, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का मानदेय बढ़ाने की बात कही थी, जिस पर मुहर लग गई है.
इस आदेश के पहले प्रदेश के ग्राम सेवकों को मानदेय महज छह हजार रुपए दिया जाता था. इसमें 12 प्रतिशत ईपीएफ काटकर 5280 रुपए प्रति माह दिया जाता था. इसके अतरिक्त नियोक्ता की तरफ से 13 प्रतिशत ईपीएफ यानी, 780 रुपए दिया जाता था.
हालांकि, हाल ही में जो आदेश जारी हुआ है, उसमें पिछला मानदेय 6780 रुपए दिखाने की बात है. मानदेय में 780 रुपए जोकि नियोक्ता का ईपीएफ अंश था, उसे भी जोड़ दिया गया है.