देहरादून: विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज 11 बजे से प्रारंभ होने जा रहा है। बता दें कि तीन दिन तक चलने वाला यह विधानसभा सत्र इस बार हंगामेदार होने जा रहा है। विधानसभा सत्र के प्रारंभ होने से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उसके बाद सदन की सहमिती से अनुपूरक विधेयक सदन के पटल पर रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके…
दूसरी तरफ, भाजपा और कांगेस ने सत्र के लिए रणनीति तय की है। कांग्रेस जहां, प्रदेश की कानून व्यवस्था, गैरसैंण राजधानी, भाजपा नेता के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप के बाद भी कार्रवाई न होने जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगी, वहीं सरकार ने भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने को कार्ययोजना तैयार की है। हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष की ओर से सदन को चलाने में सहयोग देने का भरोसा दिलाया गया। राज्य की चतुर्थ विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार शाम को विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विस परिसर और सभा मंडल में तैयारियों का जायजा लिया।