होली पर भी बदलेंगे मौसम के तेवर, इन चार जिलों में बारिश के आसार
देहरादून: प्रदेश में कुछ दिन बारिश और बर्फबारी से राहत मिलने के बाद जहां तेज धूप खिली थी तो वही इसी के साथ अब फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम के करवट बदलने से एक बार फिर से प्रदेश में बारिश के आसार है। बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार होली पर प्रदेश के चार जिलो में बारिश की बौछारे हो सकती है। जिससे तापमान में भी काफी गिरावट आ सकती है। बता दें कि 21 मार्च को मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के अधिकांश क्षेत्रों में बेहद हल्की बारिश का अनुमान जताया है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को जवाब देने इस दिन उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
विभाग ने अनुमान जाताया है कि फिलहाल होली तक प्रदेश में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। अन्य क्षेत्रों में भी बादल छाए रह सकते हैं। जिससे प्रदेश में ठंड फिर से दस्तक दे सकती है। वहीं, 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फ भी गिर सकती है।