देहरादून: उत्तराखंड के मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। मौैसम के करवट बदलने से पर्वतीय इलाकों की ऊंची चोटियों में जमकर बर्फबारी हुई है। वही पहाड़ों की रानी मसूरी के आसपास के क्षेत्र में हिमपात देख कर पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे। वही बर्फबारी के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों कड़ाके की ठंड बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिए हिमाचल में बर्फबारी को खूबसूरत नजारा…
देहरादून में सुबह करीब साढ़े पांच बजे से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। जो रुक-रुक कर देर तक जारी रही। साथ ही तेज हवाएं चलने से कड़ाके की सर्दी हो रही है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में बारिश व पहाड़ों में बर्फबारी का दौर अगले चौबीस घंटे तक जारी रह सकता है। मसूरी में सुबह निकटवर्ती नागटिब्बा में अच्छा हिमपात हुआ। वहीं, सुरकुंडा में भी हिमपात की सूचना है। बदरीनाथ, केदारनाथ धाम, हेमकुंड, गोमुख और नेलांग घाटी में भी अच्छी बर्फबारी की सूचना है।