ग्रामीणों ने फिर बंद किया सड़क, विभाग के आश्वासन के बाद खुला गैर सिमलसारी मोटर मार्ग | Nation One
उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के सिमलसारी गैर मोटर मार्ग ग्रामीणों ने फिर बंद कर दिया है,कारण यह है कि ग्रामीण डीएम और उप जिलाधिकारी व संबधित विभाग से अनेको बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। यह मोटर मार्ग ब्रिडकुल विभाग का है और कार्यदायी संस्था पीएमजेएसवाई है।
मोटर मार्ग को बने अब दो वर्ष पूरे होने वाले हैं लेकिन ग्रामीणों को प्रतिकर का भुगतना नहीं हुआ, अब ग्रामीणों ने जब मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य रूकवा कर सड़क जाम कर दी तो मोटर मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो गयी। मोटर मार्ग कल तड़के दिन को बंद हो गया था और आज पूरे दिन बंद रहा।
जब निर्माण कार्य पूरे दिन बंद रहा तो आनफानन में संबधित विभाग और राजस्व विभाग मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों से वार्ता की।
बतातें चलें की सिमलसारी गैर मोटर मार्ग पर पहले चरण का कार्य पूरा हो चुका है और अब दूसरे चरण का कार्य चल रहा और कास्तकारों को प्रतिकर नहीं मिलना कास्तकारों के लिये रोष का विषय है।
इस मोटर मार्ग पर सबसे ज्यादा भूमी ग्राम पंचायत दारसौं की आती है जो जीरो प्वाईटं से है जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान तलाव और उखड़ का हुआ है और बंजर भूमी भारी भरकम में क्षतिग्रस्त है।
अब दो साल की अवधी पूरी होने वाली है और प्रतिकर नहीं मिला तो अक्रोस का होना जायज है। अब जब सड़क बंद हुई तो ठेकेदारों ने विभाग को मौके पर आने की सूचना दी और राजस्व विभाग भी मौके पर पंहुचे।
राजस्व पटवारी राजेश रावत ने बताया कि कास्तकारों के भूमी का आंकलन हो गया है और ब्रिडकुल विभाग को विभागीय कार्यवाही करने को कहा गया है जब यह संपूर्ण कार्यवाही हो जायेगी तो कास्तकारों को भुगतान कर दिया जायेगा।
दूसरी ओर यह भी बताया कि सिमलसारी गैर मोटर मार्ग पर दारसौं, हिमरोल, ठोलिंका, कफनौल, गैर के कास्तकारों की भूमी आती है जिसका आंकलन कर दिया गया है और कुछ समय बात इसका भुगतान हो जायेगा।
विभाग ने बताया कि कोविड संक्रमण की वजह से कुछ देरी हो रही है लेकिन निश्चित समय पर इसका भुगतान हो जायेगा। जब ग्रामीणों को संबोधित विभाग और राजस्व विभाग ने आत्मविश्वास में लिया तो ग्रामीणों ने सड़क को बहाल कर दिया।
इस मौके पर, ग्रामीण विजयप्रकाश थपलियाल, रजयप्रकाश थपलियाल, पृतिराम नौटियाल, दौलतराम थपलियाल, बुद्वीराम उनियाल, सत्येश्वर नौटियाल, जयप्रकाश थपलियाल, रामस्वरूप थपलियाल,रामचंद्र थपलियाल शशी नौटियाल ,सहीत दर्जनों ग्रामीण और विभागीय लोग उपस्थित थे।