भारत के उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने देश में ‘कोविड-19’ के बढ़ते प्रकोप से निपटने हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) में अपने एक माह के वेतन के बराबर धनराशि का योगदान दिया।
प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में उपराष्ट्रपति ने ‘कोविड -19’ को अत्यंत गंभीर आपदा बताया है। जिस वजह से दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत बिल्कुल उचित समय पर अभूतपूर्व उपाय करके इस महामारी से लड़ रहा है। उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि यह इस अभिप्राय में मेरा छोटा-सा योगदान है।