बलात्कारी विधायक की मुश्किलें बड़ी, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
रेप के आरोपों से घिरे भाजपा विधायक महेश नेगी की मुश्किलें और बढ़ गई है। जैसे ही अल्मोड़ा से महेश नेगी के मामले ने रफतार पकड़ी हैैै। वैसे ही एक के बाद एक नए खुलासे सामने आ रहे है। जब दूसरे दिन भी पुलिस विधायक के कमरे की तलाशी लेने पहुँची तो वह बंद मिला। जिसके बाद पुलिस मसूरी की तरफ चल पड़ी।
बता दें कि मसूरी के एक होटल में महेश नेगी की पीडिता संग एंट्री मिली है। यह एंट्री एक दिसंबर 2018 की है। सुत्रों के अनुसार जाँच के दौरान कई और बाते का भी खुलासा हुआ है। पुलिस टीम ने जहाँ कमरे की जाँच की वहीं होटल प्रबंधक का भई बयान लिया।
हालांकि पुलिस अब तक यह साफ नही कर पाई है कि महेश नेगी की गिरफ्तारी होगी या नही। मगर ये बात साफ है कि मिलते सबुतो के बाद विधायक महेश नेगी का बचना बहुत मुशकिल है।