यहां इस बार भी नहीं फहराया गया तिरंगा
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में थाना सुजौली के अंतर्गत गिरिजापुरी कॉलोनी स्थित पुलिस चौकी पिछले कई वर्षों की तरह इस बार भी सूनी रह गयी । गिरिजापुरी पुलिस चौकी पर इस बार भी गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा नहीं फहराया गया है ।
बहराइच जिला मुख्यालय से 115 किलोमीटर की दूरी पर स्थित थाना सुजौली, भारत-नेपाल सीमा से कुछ ही दूरी पर है । सीमा के नज़दीक सिंचाई विभाग की कॉलोनी गिरिजापुरी में एक पुलिस चौकी बनाई गई थी । जिसका उद्देश्य सीमा पर तस्करी आदि अवैध कामों को रोकना था । लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण पिछले लगभग पांच वर्षों से चौकी वीरान है । चौकी पर स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा तक नहीं फहराया जा रहा है । इस गणतंत्र दिवस के मौके पर भी झंडे का चबूतरे पर सन्नाटा रहा और चौकी पूरी तरह सूनी रही । आपको बता दें कि इस चौकी पर चौकी इंचार्ज की भी तैनाती है लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा बड़ी लापरवाही दिखाते हुए चौकी जस की तस सूनी पड़ी हुई है ।
बहराइच से उवेश रहमान की रिपोर्ट