चोरों ने बनाया शादी वाले घर को निशाना, लाखो के जेवर पर किया हाथ साफ
कानपुर शहर में इन दिनों चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है। तो वहीं शहर में चोरी की घटनाओं को पुलिस रोक पाने में एकदम नाकामयाब साबित हो रही है। ताजा मामला एक बार फिर से बर्रा इलाके में देखने को मिला। जहां बेटी की शादी में घर में ताला लगाकर शरीक होने गेस्ट हाउस गया और शनिवार को सुबह जब घर लौटा तो घर के सभी ताले टूटे हुए मिले। जहां पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर 35 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर सहित 45 हजार रुपये पार कर दिए थे। वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा दो कुंती नगर इलाके में रहने वाले आर के वर्मा और कैलाश वर्मा दोनो भाई एक साथ एक ही घर मे रहते है। बीते शुक्रवार को बड़े भाई की बेटी रूमी की शादी थी। जिसमे शामिल होने के लिए पूरा परिवार घर मे ताला लगा कर नौबस्ता स्थित निजी गेस्ट हाउस में गया था। जसके बाद आज भोर के वक्त उनके पडोशी का फोन उनके पास आया जिसमें उन्हें घर के ताले टूटे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पूरा परिवार बेटी की विदाई होने से पहले ही घर लौटे। जहाँ उनके घर के सभी ताले टूटे हुए थे।
आर के वर्मा ने बताया कि उनके घर मे बेटे की शादी के लिए सोने-चांदी के जेवर जिनकी कीमत 35 लाख रुपये बताई। साथ ही 45 हजार रुपये भी पार कर दिए गए है। वही जिसके बाद पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी बर्रा थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची बर्रा थाना पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है और जल्द घटना का खुलासा करने की बात कही है।