जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। ये वहीं आतंकी है जिसने 30 महीने की कश्मीरी बच्ची पर गोलियां बरसाई थीं। मारे गए आतंकी की शिनाख्त लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी आसिफ के तौर पर की गई है।
J&K DGP Dilbag Singh: Today morning on specific information, nakas were laid. He (Asif) was challenged to stop but he didn't. He threw grenade at our parties in which 2 of our police personnel were injured; they are out of danger. https://t.co/gN11vvA7Pb
— ANI (@ANI) September 11, 2019
आपको बता दे कि चार दिन पहले फल कारोबारी से दुश्मनी निकलने के लिए लश्कर के इस आतंकी ने उनके घर में घुसकर फायरिंग कर दी थी। इस फायरिंग में परिवार के चार सदस्यों समेत 30 महीने की बच्ची आसमां भी बुरी तरह घायल हो गई थी।
ये भी पढ़ें: हापुड़: मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका