आत्मसमर्पण कर आतंकी ने सेना का किया धन्यवाद, कहा रोशन करूंगा भारत का नाम | Nation One

जम्मू कश्मीर से वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। एक तरफ भारतीय सेना आतंकियों का लगातार तेजी से सफाया कर रही है। वहीं दूसरी ओर आतंकी भी आतंक की राह छोड़कर आम आदमी की तरह जीवन जीना चाहते हैं।

जी हां ऐसा ही कुछ शोपियां में देखने को मिला है, जहां बीते शुक्रवार को सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में अलबदर के जिला कमांडर शकूर पर्रे सहित 4 आतंकियों को सेना ने मार गिराया। इस बीच एक आतंकी ने सेना के सामने आत्मसमर्पण किया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल वीडियों में आतंकी सुरक्षाबलों को धन्यवाद कहता हुआ नज़र आ रहा है क्योंकि उनकी मदद से ही वो मुख्यधारा में वापस लौट रहा है।

वीडियो में समर्पण करने के बाद आतंकी ने कहा कि मैं फौज का शुक्रगुजार हूं कि मुझे सुधरने का मौका दिया। इसके बाद उसने कहा कि अब मैं मेडिकल की पढ़ाई पूरी करूंगा और भारत का नाम रोशन करूंगा।

मुठभेड़ को लेकर आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पंच के अपहरण व हत्या में शामिल अलबदर का जिला कमांडर शकूर और सुहैल भट समेत चार आतंकी मारे गए। दो अन्य आतंकियों की शिनाख्त जुबैर नेंगरू व शकीर उल जब्बार के रूप में हुई है। एक अन्य आतंकी ने समर्पण कर दिया।