शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | Nation One
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सी0आर0पी0एफ0 के शहीद जवान अश्विनी कुमार यादव, संतोष कुमार तथा चन्द्र शेखर के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले इन शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।
योगी ने प्रदेश के गाजीपुर निवासी सी0आर0पी0एफ0 जवान अश्विनी कुमार यादव की शहादत को शत-शत नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जायेगी।
गौरतलब है कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान शहीद हो गये थे। शहीद जवानों में अश्विनी कुमार यादव, संतोष कुमार तथा चन्द्र शेखर शामिल थे।