प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अपना ये फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अपना ये फैसला

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बनी बायोपिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुप्रीम कोर्ट ने बायोपिक के प्रदर्शन पर रोक के लिए याचिका पर सोमवार को कोई आदेश देने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि इस फिल्म को अभी सेन्सर बोर्ड से प्रमाण पत्र मिलना बाकी है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने कहा कि इस मामले में कल सुनवाई की जायेगी और संभवत: वह कोई न कोई आदेश भी पारित कर देगा यदि याचिकाकर्ता यह रिकार्ड पर लायें कि फिल्म में ऐसा क्या है जो बहुत आपत्तिजनक है।

यह भी पढ़ें: अक्षय की फिल्म ‘केसरी’ की कमाई का सिलसिला जारी, अब तक कमा डाले इतने करोड़

पीठ ने कांग्रेस के एक कार्यकर्ता का यह अनुरोध ठुकरा दिया कि फिल्म की एक प्रति उन्हें उपलब्ध करायी जाये। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने जब फिल्म की प्रति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया तो पीठ ने कहा कि हम किसी व्यक्ति को फिल्म की प्रति देने का निर्देश क्यों दे? हम समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसा निर्देश हम क्यों दें? सिंघवी ने कहा कि फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने बयान दिया था कि 11 अप्रैल को फिल्म प्रदर्शित की जायेगी। इस पर पीठ ने कहा कि हो सकता है कि सेन्सर बोर्ड से प्रमाण पत्र मिल जाने की उम्मीद में निर्माता ने इस बायोपिक को 11 अप्रैल को प्रदर्शित करने के बारे में बयान दिया हो।