देश में और आगे बढा दक्षिण-पश्चिम मानसून, पढ़े पूरी खबर | Nation One

देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून और आगे बढा रहा है। यह केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गोवा, पुद्दुचेरी, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पूर्वोत्‍तर राज्‍य, ओडीसा के अधिकांश हिस्‍से, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और महाराष्‍ट्र तथा छत्‍तीसगढ के कुछ और हिस्‍सों में पहुंच गया है।

उत्तर पूर्व राज्‍यों को छोडकर देशभर में मानसून की प्रगति अभी तक सामान्‍य है। लेकिन उत्तर पूर्व में यह छह दिन देरी से पहुंचा है। कोंकण और गोवा में एक दो स्‍थानों पर मानसून की तेज वर्षा होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।

मध्‍य महाराष्‍ट्र, मराठवाडा, तटवर्ती आंध्र प्रदेश, भीतरी उत्‍तर कर्नाटक, छत्‍तीसगढ, तेलंगाना, विदर्भ, असम और मेघायल में अगले 24 घंटे के दौरान एक दो स्‍थानों पर बहुत तेज बारिश होने का अनुमान है।

दक्षिण-पश्चिम मानसून के मध्‍य अरब सागर के कुछ भागों, महाराष्‍ट्र, ओडीसा और पश्चिम बंगाल के शेष भागों, छत्‍तीसगढ और दक्षिण गुजरात के कुछ और हिस्‍सों, दक्षिण मध्‍य प्रदेश, झारखण्‍ड और बिहार में अगले अडतालीस घंटे के दौरान और आगे बढने की अनुकूल स्थितियां हैं।