देशभर में बप्पा के आगमन का छाया उल्लास | Nation One

नई दिल्ली। देशभर में गणपति बप्पा के आगमन का हर्षोल्लास है। गणेश चतुर्थी का 11 दिवसीय त्यौहार शुरू हो चुका हैl गणपति प्रतिमाओं को पंडालों में स्थापित किया जाने लगा हैl बप्पा के स्वागत के लिए घरों में मिठाई और प्रार्थना की तैयारियां की जा चुकी हैंl

हालांकि कोरोनावायरस महामारी के कारण बॉलीवुड कलाकार घर पर रहते हुए सभी आवश्यक सावधानियों को बरतते हुए इस त्यौहार का आनंद ले रहे हैंl अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत इत्यादि हस्तियों ने इस त्यौहार की शुभकामनाएं दी हैं।

बॉलीवुड की जानी-मानी कलाकार और उत्तराखंड की रहने वाली उर्वशी रौतेला आजकल हैदराबाद में अपनी आगामी तेलुगू फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस अवसर पर भगवान गणेश की स्तुति करते हुए उर्वशी ने कहा कि कोरोना महामारी के समय भगवान गणेश पृथ्वी पर आएंगे और इस दौरान हमारे सामने आए सभी दुखों, संघर्षों और समस्याओं का निवारण करेंगेl

हमारे घरों में उनका आगमन जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है, जो हमें आशा खुशी आत्मविश्वास और बल प्रदान करेगाl गणेश चतुर्थी गणपति बप्पा का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाएं और दुनिया में प्यार का संदेश फैलाएं। इधर, घरों में भी जगह-जगह बप्पा की प्रतिमाएं स्थापित की जाने लगी हैं।