आज से शुरू हुआ Unlock-1 का दूसरा चरण, धार्मिक स्थल, रेस्तरां और मॉल खुले | Nation One
पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है। बता दें की 1 जून से भारत सरकार ने अनलॉक-1 की शुरूआत कर दी थी। जिसके बाद आज से अनलॉक-1 के दूसरे फेज की शुरूआत हो रही है। देश में अब धार्मिक स्थल, रेस्तरां और मॉल खुलने की इजाजत होगी, लेकिन इनमें भी कई तरह की पाबंदियां होंगी।
धार्मिक स्थल में प्रवेश करने से पहले जान ले ये 10 नियम
- लोग एक दूसरे को छू न सकें इसके लिए मंदिरों में किसी भी तरह के प्रसाद वितरण पर रोक होगी।
- मंदिर में पुजारियों को भक्तों के ऊपर पवित्र जल का छिड़काव वर्जित किया गया है। इसके अलावा भक्तों को मंदिर में पानी आदि चढ़ाने भी मना किया गया है।
- मंदिर के रसोईघरों, लंगरों और अन्न-दान आदि के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन जरूरी है। भक्तों के बीच खाने-पीने की चीजें बांटते समय या खाना खिलाते समय सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन जरूरी है।
- मंदिर में खांसी, बुखार, जुकाम जैसे लक्षणों वाले लोगों को मंदिर परिसर में जाने की अनुमति नहीं होगी।
- फेस सील्ड या मास्क पहनकर ही भक्त मंदिर में जा पाएंगे।
- मंदिर में भीड एकत्र न हो इसके लिए कहा गया है कि भक्तों को एक-एककर घुसने की अनुमति दी जाये।
- यदि संभव हो तो श्रदालु अपने जूते अपनी गाड़ी में ही छोड़कर मंदिर में प्रवेश करें।
- परिसर में प्रवेश करने से पहले साबुन और पानी से हाथ और पैर धोने के लिए कतार में लगते समय कम से कम 6 फीट की दूरी बनाएं रखें।
- मंदिर परिसर में थूकना सख्त वर्जित किया गया है।
- मंदिर में भीड एकत्र न हो इसके लिए कहा गया है कि भक्तों को एक-एककर घुसने की अनुमति दी जाये।