जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार कर रहे स्कूली बच्चे, कभी भी दस्तक दे सकता है बड़ा हादसा…
हल्द्वानी: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने अपना कहर इस कदर बरपाया है कि प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में आवाजाही पुरी तरह से ठप होने के कारण ग्रामीण लोग अपनी रोजमर्रा की वस्तुओं को नही ले पा रहे है। ज्यादातर गांवों के सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है और वही पैदल जाने वाले मार्ग भी पूरी तरह से अवरूद्ध हो गए है।
वही पिछले चार महिने से हल्द्वानी जिले के दूरस्थ गांव दानीजला का संपर्क मार्ग पूरी तरह से टूटा हुआ है। मॉनसून की भारी बारिश के चलते गौला नदी उफान पर है । उफनती नदी को पार करने का कोई अन्य विकल्प ना होने के चलते स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।
आपको बता दे कि पछिले कही महिनों से नगर से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर बसे दानीजला गांव पर मानसून ने अपना कहर बरपाया हुआ है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल कुछ ऐेसे हो गए है कि लोगों को मजबूरन अपना रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए उफनाती नदी को पार करके जाना पड़ रहा है। और हाल तो ऐसे है कि बच्चो को भी इस उफनाती नदी को पार करके ट्रोली से जाना पड़ रहा है।
ऐेसे में इन बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जरा सी चूक उनकी जान भी ले सकती है लेकिन स्कूल जाने के लिए उन्हें यह जोखिम उठना पड़ रहा है सालों से ग्रामीण यहां पुल निर्माण की मांग कर रहे है। बता दें यह ट्रॉली गांव के ही लोगों ने बनाई है। जिसके बाद स्कूली बच्चों से लेकर सभी जान हथेली पर रखकर इसमें आवागमन कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि नदी पर पुल निर्माण के लिए वह शासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को स्कूल भेजना जरूरी है इसलिए वह यह जोखिम उठा रहे हैं। उनके बच्चो को उफनाती नदी को पार करके जाना पड़ रहा है।